अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते है ये भारतीय क्रिकेटर्स, देखे टॉप-3 की लिस्ट
भारतीय क्रिकेटर्स आये दिन अपने दमदार खेल के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी मिडिया की सुर्खियों में छाए रहते है, कभी वो अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर तो कभी अपनी अपार सम्पत्ति और कमाई के लिए भी चर्चा का विषय बन जाते है. वही, कुछ क्रिकेटर तो अपनी शादी, लव स्टोरी और रिलेशनशिप को लेकर भी लोगो के बीच चर्चा क विषय बन जाते है. इसी के चलते आज हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के उन 3 खिलाडियों के बारे में बताने वाले है, जोकि अब जल्द ही शादी कर सकते है.
1.के एल राहुल:-
जी हां, इस मामले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल सबसे आगे है. खबरों के मुताबिक़ के एल राहुल बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के शादी करने वाले है. के एल राहुल को कई फंक्शन में आथिया शेट्टी और सुनील शेट्टी की साथ देखा गया है. खबरों के मुताबिक बता दे की के एल राहुल इस समय जर्मनी में अपना इलाज करवा रहे है,वह पर भी आथिया के एल राहुल के साथ है.
2. ऋषभपन्त:-
ऋषभपन्त ने हाल ही के कुछ सालो में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इण्डिया में अपनी जगह पक्की बनाई है, और अब ये खिलाडी टीम इण्डिया का प्रमुख खिलाडी भी बन गया है. बात इस खिलाडी के रिलेशनशिप को लेकर करे तो ये खिलाडी काफी समय से ईशा नेगी नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में है. जिसका खुलासा खुद ये खिलाडी कर चूका है. इशान नेगी देहरादून की रहने वाली है और पेशे से ये एक इंटीरियर डिजाईनर है. और ये भी अब जल्द ही शादी कर सकते है.
3.इशान किशन:-
जी हां, इस लिस्ट में धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज इशान किशन का नाम भी आता है. इस खिलाडी की भी काफी समय से अदिति हुंडिया नाम की मॉडल के साथ रिलेशनशिप की खबरे सामने आ रही है. बता दे की इशान किशन की ये गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया मिस इंडिया राजस्थान रह चुकी है, इसके अलावा ये साल 2017 में मिस यूनिवर्स में हिस्सा ले चुकी है. हाल ही में आ रही कुछ खबरों के मुताबिक ये भी जल्द ही शादी कर सकते है.