शर्म आनी चाहिए….” इंग्लैंड के खिलाफ जस्सी ने R Ashwin को प्लेइंग 11 में नहीं किया शामिल, भड़के फैन्स ने ट्वीटर पर ही लगा दी क्लास
भारत और इंग्लैंड के बीच आखरी रीशेड्यूल मैच शुरू हो चूका है। जोकि इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। प्रमुख कप्तान रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से इस मैच की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे है। बता दे की इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद अब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है।
भारत की तरफ से इस मैच में ओपनिंग जोड़ी शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की रही। लेकिन ये पोस्ट लिखे जाने तक शुभमन गिल केवल 4 चौको की मदद से 17 रन ठोकर पवेलियन लौट गये है।
लेकिन सभी क्रिकेट फैन्स भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह से नाराज है। जी हां, क्योकि इस मैच की प्लेइंग 11 में रविचंद्रन आश्विन को शामिल नहीं किया गया है। जिस वजह से फैन्स । गुस्सा सातवे आसमान पर पहुच चूका है। फैन्स अब बुमराह और बुमराह और कोच राहुल द्रविड़ पर बुरी तरह भड़के हुए है। और ट्वीटर पर ही अपने रिएक्शन दे रहे है।
#TeamIndia Playing XI for the 5th Test Match
Live – https://t.co/xOyMtKJzWm #ENGvIND pic.twitter.com/SdqMqtz1rg
— BCCI (@BCCI) July 1, 2022
R Ashwin complained against India captain J Bumrah to the BCCI:Reports
— PRASH 😐 (@Prash023) July 1, 2022
Feel for R Ashwin.Why take him all the way if you are not going to play him in the eleven? He could have played in the TNPL,at least.
Against an aggressive English batting, esp.Stokes & Bairstow, he could have been valuable.
New coach. New captain. Same treatment. Sad. #Ashwin— Ashwin Murali (@ashwinmurali) July 1, 2022
Wrong call…feels sad for R.Ashwin 😭#INDvsENG
— JIGS JD (@jigs_jd1806) July 1, 2022
Better than Ashwin if we are being honest and unbiased.
— Sir Don Smith (@Anonymo53251434) June 29, 2022
Umm….Why Bumrah over R Ashwin???@CricCrazyJohns
— Mukunth kanna (@Mukunthmaestro) June 30, 2022